संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुरानी औरते क्या करती थी

 एक दिन कोई कह रहा था, पुराने समय की औरतों को काम ही क्या था उनके दिनचर्या को व्यर्थ बता रहा था, कह रहा था ,बच्चे पैदा करना ,और घर मे चूल्हा चौका करना  बस इतना ही काम गिनवा रहा था, काम था ही क्या ,बच्चे खुद खाते थे,खुद नहाते थे,खुद ही दौड़ स्कूल पहुच जाते थे  पूरा दिन वो औरते आराम करती थी बच्चों को पढ़ाने के नाम पर अपना काम करती थी। 4, 5 बच्चे थे ,सब काम करते थे , माँ कुछ करे न करे वो जीवन यापन करते थे, ना रोज़ पोछा लगता था,ना रोज कपड़े धुलते थे उनके पति कोनसा आफिस में काम करते थे। ना राशन की चिंता,न बाजार का काम न खुद को मेन्टेन रखने का खुमार ना बच्चो को सजा धजा कर रखती थी  पुराने समय की औरते काम ही क्या करती थी। न सुबह जल्दी उठकर बच्चो का टिफिन लगाना न पति के आफिस जाने तक काम निपटाना न खुद सज धज कर रहती न आफिस जाती थी पुराने समय की औरते काम ही क्या करती थी। किसे कहते है ,कंधे से कंधा लगा कर पति का हाथ बटाना किसे कहते है फ्यूचर सेविंग ओर फ्यूचर प्लानिंग करना किसे कहते हैं बेटी के नाम बचपन से fd करना ओर किसे कहते हैं बेटो की विदेश की पढ़ाई के लिए धन जुटाना वो तो साथ बैठ च...

कौन कहता है मायका माँ से होता है?

 कौन कहता है कि मायका सिर्फ माँ से होता है। मैने पिता को भी मायका सजाये देखा है। सच है माँ बुलाती है बेटिओं को तीज त्योहार बिटिया कहाँ तक पहुंची , बार बार फ़ोन पर पिता को पूछते देखा है। हां आंगन में माँ बाहें फैलाये दिखती है। मगर मैने पिता को आधे रास्ते लेने आते देखा है। कौन कहता है मायका सिर्फ माँ से होता है। मैने पिता को भी मायका सजाये देखा है। सच है रसोई में माँ 10 पकवान बनाती है। बाजार से पसंद की सब्जियां पिता को खरीदते देखा है बेटी की पसंद का ही खाना बनाना। पिता को पहले से हिदायते देते देखा है। हाँ माँ खूब बाते करती है बेटी से  मग़र पिता को भी छुप छुप बेटी को देख खुश होते देखा है। कौन कहता है मायका सिर्फ माँ से होता है। मैने पिता को भी मायका सजाये देखा है। हां माँ कहती है कब आओगी बेटी लेने आऊं क्या बिटिया पिता को ही कहते देखा है। लद गए ज़माने जब भाई बहन को ओर मामा बच्चो को छुट्टियों में लेने जाते थे  आज एक पिता पर पति  को ही  भाई और पिता का किरदार निभाते देखा है। किसी की माँ के ना होने पर मायका खत्म हुआ मैने तो पिता के जाते ही मायका छूटता भी देखा है। पिता की ब...