कौन कहता है मायका माँ से होता है?

 कौन कहता है कि मायका सिर्फ माँ से होता है।

मैने पिता को भी मायका सजाये देखा है।

सच है माँ बुलाती है बेटिओं को तीज त्योहार

बिटिया कहाँ तक पहुंची ,

बार बार फ़ोन पर पिता को पूछते देखा है।

हां आंगन में माँ बाहें फैलाये दिखती है।

मगर मैने पिता को आधे रास्ते लेने आते देखा है।

कौन कहता है मायका सिर्फ माँ से होता है।

मैने पिता को भी मायका सजाये देखा है।

सच है रसोई में माँ 10 पकवान बनाती है।

बाजार से पसंद की सब्जियां पिता को खरीदते देखा है

बेटी की पसंद का ही खाना बनाना।

पिता को पहले से हिदायते देते देखा है।

हाँ माँ खूब बाते करती है बेटी से 

मग़र पिता को भी छुप छुप बेटी को देख खुश होते देखा है।

कौन कहता है मायका सिर्फ माँ से होता है।

मैने पिता को भी मायका सजाये देखा है।

हां माँ कहती है कब आओगी बेटी

लेने आऊं क्या बिटिया

पिता को ही कहते देखा है।

लद गए ज़माने जब भाई बहन को ओर

मामा बच्चो को छुट्टियों में लेने जाते थे 

आज एक पिता पर पति  को ही 

भाई और पिता का किरदार निभाते देखा है।

किसी की माँ के ना होने पर मायका खत्म हुआ

मैने तो पिता के जाते ही मायका छूटता भी देखा है।

पिता की बेटी से मिलने की बेताबी ने 

मायके का रंग बनाते देखा है।

चलते होंगे मायके के रिश्ते बुढ़ापे तक माँ से ।

मैंने पिताके ना होने से मायका भर जवानी छूटते देखा है।

माँ की ममता का कहाँ कोई कर्ज़ चुका पाए भला

मगर मैने पिता को "प्रीति" का फर्ज निभाते देखा है।

कौन कहता है मायका सिर्फ माँ से होता है

मैने पिता को भी मायका सजाते देखा है।

I love you papa,I miss you 

प्रीति राजपूत शर्मा 

13 अगस्त 2024


टिप्पणियाँ

kuch reh to nahi gya

हाँ,बदल गयी हूँ मैं...

Kuch rah to nahi gaya

बस यही कमाया मैंने