संदेश

अक्तूबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हाँ,बदल गयी हूँ मैं...

कोमल की बड़ी बड़ी आँखे आज फिर छलक पड़ी थी,पता नहीं ये पानी जो खोया उसके लिए था या जो खो कर पा लिया उसके लिए था।इन ढाई सालो में कितने उतार चढाव आये,जिन्होंने कोमल का अस्तित्व ही बदल कर रख दिया । सूरज उसके जीवन का वो हिस्सा था जो ना कभी उस से अलग हुआ और ना ही उसका हो पाया। याद है कोमल को जब उसका एक भी पल पूरा नहीं हुआ करता था सूरज के बिना। एक छोटी सी दोस्ती से शुरू हुआ ये रिश्ता प्यार की सारे कसौटी पार कर चूका था ,दोनों की हर सांस एक दूसरे के लिए चलने लगी थी।मगर जमीन पर बने इस रिश्ते का लेखा जोखा शायद ऊपर उनकी किस्मत की किताब में था ही नहीं। आज ढाई साल बाद पहली बार कोमल को एहसास हुआ की शायद वो सच में बदल गयी है ।।।कितनी बार सूरज ने उसे बोला था ,तुम बदल गयी हो कोमल,और ये बदलाव् सहा नहीं जा रहा मुझसे। मगर कोमल को क्यों ये एहसास नहीं हो पा रहा था की जिस बदलाव की कोशिश वो इतने महीनो से कर रही है वो इंच भर भी उस कोशिश को बढ़ा पाई है की नहीं। आज सूरज की कुछ बातो ने कोमल को पुराणी सारी बाते  याद दिला दी थी। कितनी सिद्दत से वो इंतज़ार किया करती थी सूरज के घर आने का ,उसके लिए नयी नयी चीज़े बना क

रोडवेज

रोडवेज से हमारा बचपन का रिश्ता था।जब से होश संभाला तब रोडवेज की बस से ही सफ़र किया।कभी कभी ऐसे रॉब दिखाते थे मानो ये हमारी ही पर्सनल प्रोपर्टी है।क्योंकि पापा रोडवेज में ऑफिसर जो थे।एक अजीब सा रिश्ता बन गया था हमारा उसके साथ,यहां तक की जब मैं देहरादून में शिफ्ट हुई नए शहर में सब नया सा लगा मगर जब जब रोडवेज बसों को देखा,लगा जैसे कोई अपना मिल गया।मुझे याद है जब मेरा कॉलेज रोज आना जाना होता ,पापा पहले ही पास बना कर देदेते जिस से मैं बिना किराया दिए कॉलेज जाती ,ऊपर से एक रॉब अलग होता जब मैं बोलती की मेरे पापा रोडवेज अधिकारी हैं।मुझे याद है ऐसे कुछ वाक्यात जब मैंने टिकिट  बिना यात्रा की,कुछ नए कन्डक्टर ने मुझसे सवाल पूछे,मेरा बी ऐ के एग्जाम थे,मेरी फ्रेंड स्वाति और मैं साथ कॉलेज जाते ,उसके पापा भी रोडवेज में कार्यरत थे।उस कन्डक्टर को मैंने कई बार कहा की मैं अपने पापा की आईकार्ड पर ट्रैवेल कर रही हूँ मगर उसने तेज बोलते  हुए कहा,ये नहीं चलेगा यहां ,उसने ड्राईवर को बस रोक देने को कहा औरसबके सामने आधे रस्ते उतर जाने को कहा,अब मेरा पारा बढ़ चूका था।क्योंकि वो बात पैसो की,या टिकिट की नहीं थी अब बा

एक और salute

आज दिल किया की उनके लिए कुछ लिखूं ,जो सरहद पर थे,हैं ,और आगे भी होंगे।उनके लिए जिनकी वजह से आज हैं अपनी हर सुख सुविधा को भोग पा रहे हैं।शायद उन वीर जवानो के लिए लिख पाने की,न मेरी हैसियत है न ही इतने अच्छे शब्द है मेरे पास की उनको व्याखित कर पाऊँ।मगर उनके लिए लिखना मेरे लिए सौभाग्य होगा। बस एक tv show ही तो था वो जिसने मुझे झकझोर कर रख दिया।हाँ ये सच है की बचपन से एक अलग सा लगाव रहा मुझे भारतीय सेना से मगर उस दिन super dancer एक शो में जो performance मैंने देखि उसे देख कर मैं खुद को रोक ना पाई।उस दिन फिर मन किया की काश मई कुछ कर पाऊँ उनके लिए जो एक खामोश नींव की ईट बन कर एक सुन्दर ईमारत बना देते हैं।उस show में मैंने देखा की एक फौजी ,एक जवान के लिए कितना मुश्किल होता होगा अपनों को रोते छोड कर जाना,कितना मुश्किल होता होगा जब उसकी माँ की आँखे साफ़ पूछती होंगी की अब कब बना कर रखूं तेरी पसंद की चीज़े ,कब आएगा।कितना मुश्किल होता होगा एक पत्नी की आँखों में छुपे सवालो का जवाब देना जब वो पूछती होंगी की अब कब मैं पूरी तरह  सज सवंर पाऊँगी,बोलो फिर एहसास कर पाऊँगी की मैं भी एक सुहागन हूँ। कैसे व

True love-part 1

True love is word enough for a flash back of our life.it insists us to go back and remind our own love histoty,what if it was one sided and so what if it was incomplete but afterall it was a love story which we consider as a true love of life,so what if ,we were cheated and so what if we were failed to touch the last destination in that relationship. Sheena was one of them,a luckiest girl who met thrice with this true love unluckyle,but was it really true love all the time? Sheena an ambitious girl,passionate girl,and yes she was love honest too.it was the the 17th autom of her life when she met with kunaal in just school life. The naughty cheek sheena has lost her childhood when she felt she is falling on kunaal day by day.kunaal,s simplcity was stoling her heart ,school attendence was just a way to meet kunaal daily ,she wanted to tell him that she has fallen in love with you kunaal.but the fear of failure was not permitting her to expose her feeling . It was the coolest day of se