पापा नही पापा जैसे

जब कोई अपना हमे हमेशा के लिए छोड़ जाता है।
बहुत बाते अनकही रह जाती हैं।
तो हम तड़पते हैं उस एक पल की चाहत में 
की काश फिर से हमे एक मौका मिले 
ओर हम वो लम्हे फिर से जी ले जो जी नही सके 
काश हम माफी मांगे उन गलतियों की जिनका हमे एहसास है
फिर हम उस शक्श को हर चेहरे में तलाशते हैं।
मैने भी तलाशा उन्हें हर चेहरे में ,जो मेरे दिल के बहुत करीब थे 
हां दुनिया बड़ी है ,बहुत लोग मिले मुझे ,उस चेहरे से मेल खाते 
एक पल को लगा मैने देख लिया उनको फिर से एक बार
दिल धक्क से रह गया ।मैं हर नक्श को ढूंढने लगी उनके
क्या हंसी मेल खाती थी ,नही बिल्कुल नही
क्या उनकी आंखें वैसी थी ,नही वो भी नही 
क्या उनकी हंसी वैसी थी ,नही वो भी नही 
तो क्यों लगे मुझे वो उनके जैसे ।
मैं उनकी हर आदत में उनको तलाश रही थी 
वो नही दिखे मुझे ।
दुख हुआ जब उनको किसी ओर के साथ हस्ते बोलते देखा।
दुख हुआ जब वो मुझे उनके जैसा दिख कर अपने नही लगे 
वो अलग लोगो के साथ थे तो दिल दुखा 
वो मेरे नही थे इसलिए दिल दुखा
दिल किया मैं दौड़ कर जाऊं ,और लिपट जाऊं
बोलूं क्या वही हो,क्या लौट आये हो।
चलो मेरे साथ रहो फिर से ।
फिर उनको जाते देखा मैने,दिल उखड़ रहा था 
दिल ने रो कर आवाज दी पीछे से ।मत जाओ
रुक जाओ। एक बार फिर से नही
मैं नही खो सकती तुम्हे ।
तुम नही हो वो 
फिर भी वैसे दिखते हो।
मैने रोका उनको ,मैं एक तस्वीर लेना चाहती थी 
जो उनके साथ नही ले पाई कभी जो मेरे अपने थे 
मैने बोला may i have a picture with you sir
काश एक बार ऐसे उनको भी कभी बोला होता तो 
इनसे बोलने की क्या ही जरूरत होती।
मेरे पास भी होती वो यादें जो अब बटोरने की तड़प हुई
चले गए इंसान को फिर से चलते फिरते ,बोलते हसंते देखना
बड़ा दर्द दे रहा था,किसी ओर चेहरे में ही सही ।
उनका पराया होना मेरा दिल तोड़ रहा था।
दोस्तो बड़ा छोटा सा जीवन है।
तस्वीरे लेना सिर्फ शौक नही ,वो यादें है जो 
आप हमेशा के लिए बटोरोगे
अपनो को जी भर के गले लगाना
खूब तस्वीरे लेना ,आपको सिर्फ यादें नही सुकून भी देगा।
वो पापा नही थे मेरे ,उनके जैसे थे 
उनके जैसे चेहरे में उनको तलाशना ,
बहुत दर्दनाक था।

टिप्पणियाँ

kuch reh to nahi gya

हाँ,बदल गयी हूँ मैं...

Kuch rah to nahi gaya

बस यही कमाया मैंने