तुम मेरे पापा जैसे नही हो
हां कद यही था मेरे पापा का ,जैसा तुम्हारा है। लेकिन तुम मेरे पापा जैसे नही हो। वो हंमुख थे,हैं तुम भी हो, वो बिन कही बाते सुनते थे,पर तुम नही। क्योंकि तुम मेरे पापा जैसे नही हो। जब मैंने तुमको वर चुना। बस पापा जैसा महसूस किया। हर लड़की की तरह ,मैने भी ,पति में पिता को मांग लिया। वो सरल थे ,तुम कठोर हो वो शांत थे तुम बड़बोल हो। क्योंकि तुम मेरे पापा जैसे नही हो। मैं कुछ भी मांगू पापा से,वो हंस कर के कहते थे। बस इतना ही ,और शाम तक लाकर देते थे। हाँ तुम भी' ना' नही कहते लेकिन भूल जाते हो क्या मैंने तुमसे मांगा है। याद दिलाऊ तो गुस्सा होते हो जैसे कोई खजाना मांगा है। क्योंकि तुम मेरे पापा जैसे नही हो। जब गलती मुझसे होती थी,वो गुस्सा कभी न करते थे। माँ भी गर नाराज हो,उसको भी समझते थे। ये चिड़िया है इस आंगन की, जल्दी ही उड़ जायगी,सोते उठते फिर हमको इसकी याद सतायेगी। मायका है ,गलती करने दो, इसको थोड़ा उड़ने दो। फिर जोर से वो गले लगाते थे। अब गलती हो मुझे गलती से भी ,तुम तुरंत आंख दिखाते हो। कितना भी मैं कर लूं कोशिश,नाराज बहुत हो जाते हो। यहां माफी कम और सज़ा घन...