मुझे नही पसंद
हाँ मुझे नही पसंद कोई वेवजह मुझपे उंगली उठा दे। मेरे मां सम्मान को भूल ,मेरे किरदार को गिरा दे मेरी लाख कोशिश ,सम्भाल के रखूं सब , मेरी मेहनत को अनदेखा कर ,मेरी कमिया गिना देव मुझे नही पसंद मुझे नही पसंद ,मैं मेरी हर पहल ,मेरी हर कोशिश मेरी हर मेहनत , मेरी हिम्मत कोई कोई यु बातो में गिरा दे। मुझे नही पसंद कई बार मैने अपने सपनो को गिरवी रखा हो जिसके लिए कई बार अपनी चाहतो को दबाया हो । कई अनदेखा कर अपनी खुशियों को रुलाया हो जिसके लिए कई बार इन आँखों को छुप कर भिगोया हो । वो सरे आम मुझे ही भुला दे । मुझे नही पसंद । मुझे नही पसंद तुम मुझे सिर्फ जरूरत में पूछो नही पसंद की बस जरूरत से पूछो । क्यों मैं बस ,तुम्हारे लिए सोचती रहूं क्यों मैं बस तुम्हारे जिये जीती रहूं और तुम मुझे अपनो के ही बीच छुपा दो। मुझे नही पसंद मेरा भी एक किरदार है जज्बात है अधिकार है सम्मान है। और तुम मेरे सम्मान को ही घाव लगा दो मुझे नही पसंद तुम्हे समझनी होगी एहमियत मेरी तुम्हे भी मेरी कद्र करनी होगी अपनो के बीच खड़े होकर मेरी बात समझनी होगी । मैं हर...