पत्नी और प्रेमिका
संवाद शुरू हुआ पत्नी और प्रेमिका के बीच
सवाल ये था कि किसकी एहमियत क्या है
दोनों ने पन्ने पलटे अपने अपने किरदार के...
पत्नी के हिस्से आया औढ़ा, मान सम्मान
Preminka को मिले हज़ारो सवाल, हज़ारो taane
Avaidh होने का apmaan
पत्नी को mili jimmedariyan
और प्रेमिका के हिस्सी आयी रुस्वाइयाँ
पत्नी को मिला सर उठा कर साथ chlne का adhikar
प्रेमिका को naseeb हुआ बंद कमरे का बे hisaab प्यार
पत्नी को मिला घर, gaadi, daulat और जेवरात
प्रेमिका को मिला पूरे दिल पर adhikaar
पत्नी को mili zimmedari घर कि
माँ बाप baccho कि dekhbhal
प्रेमिका को मिला प्रेमी कि मानसिक सुकून का काम
पत्नी को मिले बंद सवाल, छुपा हुआ हाल, सब सही है का jawab
प्रेमिका बनी टूटे दिल, बिखरे हालात और हारे हुए प्रेमी कि ढाल
पत्नी मिला घर खर्च, त्योहारों के कपडे, शादि कि सालगिरह के jevraat
प्रेमिका के हिस्से आयी चुप छुपा कर एक मैसेज, एक कॉल या फिर मिलने का वादा
जब बारी आयी साथ निभाने कि, सम्मान दिलाने कि,
अपनों से मिलवाने कि, या समाज में अपना नाम ने कि
तो हमेशा चुनी गयी पत्नी
और जब बारी टूट क्र बिखर जाने कि, दिल का हाल बताने कि, या पीछे खड़ी ढाल
बन जाने कि
तो बिन बुलाये आ खड़ी हुई प्रेमिका
प्रेमिका से पत्नी बन कर जो पाया था पति का नाम
उसके नाम कि चूड़ियां और सिन्दूर
आज फिर प्रेमिका ने प्रेमिका बने रह कर पत्नी से जीत लिया वो अधिकार
संवाद खत्म हुआ, बात आयी कोन जीता कोण हारा
किसे कम मिला और किसे ज्यादा
पुरुष ने chuna दोनों को, एक ज़िम्मेदारी और एक सुकून
पुरुष पूरा हुआ
अधूरी रही पत्नी जो सिर्फ ज़िम्मेदारी बनी
अधूरी रही प्रेमिका जो सिर्फ सुकून बनी
बस यही सच था, यही सच है
प्रेमिका से पत्नी बन खोया बहुत.. या पाया सब
प्रेमिका बने रह कर मिला कुछ या खोया सब....
राधा या रुक्मणि
ये एक अनसुलझी सी पहेली.......
पत्नी और प्रेमिका
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी बहुत महत्वपूर्ण है