Kya yhi hai pyar
एक दिन बस ऐसे ही दिल में सवाल आया कि आखिर , प्यार क्या होता है , और मुझे क्यों जानना था कि प्यार क्या है क्यूंकि मेरे मन में बहुत सारे सवाल थे इस प्यार को लेकर मैं खुद से ही पूछना चाहती थी कि प्यार क्या है असल में प्यार कि दो परिभाषा hain प्यार वो जो आपको सुकून दे प्यार वो जो आपसे आपका सुकून छीन ले प्यार वो जो आपको खुशियां दे, चैन कि neend सुलाए प्यार वो जो आपकी सारी खुशियां छीन ले और रात रात भर सोने न दे प्यार वो जो आपको दिन में भी haseen सपने दिखाए और प्यार वो जो आपको रात भर सपनो में भी डराए प्यार वो जो आपके लिए दुनिया भर कि चीज़े बड़ी खूबसूरत बना दे प्यार वो जो आपका मन अपने चहेतो से भी हटा दे प्यार वो जो आपको दुनिया से वैरागी बना दे और प्यार वो जो आपको भक्ति के रास में डूबा दे प्यार वो जो आपको jeena seekha दे प्यार वो जो आपको जीते जी मौत के दर्शन करा दे प्यार वो जो पूरी दुनिआ से आपको मिला दे और प्यार वो जो आपको अपनों से भी हटा दे प्यार वो जो आपको न्य...