संदेश

2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पापा नही पापा जैसे

जब कोई अपना हमे हमेशा के लिए छोड़ जाता है। बहुत बाते अनकही रह जाती हैं। तो हम तड़पते हैं उस एक पल की चाहत में  की काश फिर से हमे एक मौका मिले  ओर हम वो लम्हे फिर से जी ले जो जी नही सके  काश हम माफी मांगे उन गलतियों की जिनका हमे एहसास है फिर हम उस शक्श को हर चेहरे में तलाशते हैं। मैने भी तलाशा उन्हें हर चेहरे में ,जो मेरे दिल के बहुत करीब थे  हां दुनिया बड़ी है ,बहुत लोग मिले मुझे ,उस चेहरे से मेल खाते  एक पल को लगा मैने देख लिया उनको फिर से एक बार दिल धक्क से रह गया ।मैं हर नक्श को ढूंढने लगी उनके क्या हंसी मेल खाती थी ,नही बिल्कुल नही क्या उनकी आंखें वैसी थी ,नही वो भी नही  क्या उनकी हंसी वैसी थी ,नही वो भी नही  तो क्यों लगे मुझे वो उनके जैसे । मैं उनकी हर आदत में उनको तलाश रही थी  वो नही दिखे मुझे । दुख हुआ जब उनको किसी ओर के साथ हस्ते बोलते देखा। दुख हुआ जब वो मुझे उनके जैसा दिख कर अपने नही लगे  वो अलग लोगो के साथ थे तो दिल दुखा  वो मेरे नही थे इसलिए दिल दुखा दिल किया मैं दौड़ कर जाऊं ,और लिपट जाऊं बोलूं क्या वही हो,क्या लौट आये हो। चलो म...

क्या मुझे फिर से बेच पाओगे

 मैं निकली थी रिश्तों के बाजार में  नही कुछ खरीदना नही था   मोल क्या आज कल बस पता करना था  कुछ लोग खरीद रहे थे खुशियां  कुछ बेच रहे थे दर्द अपना दर्द बेचने वालों को कतार लंबी थी  ओर खरीदने वालों की उस से भी लम्बी मगर क्यों मैं हैरान हुई।आखिर दर्द क्यों खरीदे कोई पास गई तो थोड़ा ठिठक गयी। किसी ने कीमत लगाई आसुओं की  किसी ने टूटे दिल की  बदले में मांगी उसकी आगे तक कि खुशी। बदले में मांगी उसकी खुवाहिसे सारी। मैं भी कुछ खरीदना चाहती थीं बिना किसी शर्त का प्यार चाहती थी । मैं सौदा करने निकली थी ,ज़ज़्बातों का  सब कीमत लगा रहे थे उस प्रीति की जो मेरे दिल मे थी। सब बेजजबात से दिख रहे थे । टूटे हालात से लग रहे थे। कोई दिल हार के आया था  कोई अपनो से धोखा खाया था। सबमे कुछ चीज़ें आम थी । जैसे सबकी हस्ती थोड़ी बदनाम थी । कोई किसी के दिल को छूना चाहता था। कोई अभी किसी के जिस्म से निकल कर आया था । कोई दिल जीतने की कसमें खा रहा था  कोई अभी दिल हार कर आया था। भरा हुआ था ये बाजार हर किस्म से । मतलबी सी गंध आ रही थी हर जिस्म से कोई हाथ थामना था किसी...

सुनो वापस आजाओ

 सुनो ,अब तुम वापस आ जाओ  मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है।पता है आज कितना याद किया तुम्हे ,आज ही क्या पिछले कुछ दिनों से रह रह कर तुम याद आ रहे हो।कितना प्यारा ,कितना अच्छा साथ था हमारा। याद है वो बीते कुछ साल जो हमने साथ मे बिताए थे।तुम मेरा कितना साथ देते थे। हर जगह ,हर चीज़ में तुम थे मेरे पास। याद है वो राजपुर रोड ,जब तुम मेरे साथ एक लंबा रास्ता तय करते थे।हम कितने खुश थे साथ।कभी तुम मुझे सिखाते थे,कभी सही गलत बताते थे,कभी मैं तुम्हारी बात मान लिया करती थी ओर कभी अनसुना कर आगे निकल जाती थी ,लेकिन मुझे याद है जब जब मैंने तुम्हारी बात नही मानी मैं पछताई। याद है E C रोड का TLI institute जहां मैं इंग्लिश सीखने जाया करती थी ,तुम भी तो थे साथ।याद है वो पेड़ जिसके नीचे हम सब दोस्त घंटो बात किया करते थे,तुम भी तो होते थे साथ ,मगर तुम कब आते और कब चले जाते हमे भनक तक ना लगती थी। याद है वो करनपुर की गलियां जहा एक एक दिन हमने साथ जिया ओर हज़ारो यादें बनाई। वहाँ का वो लोकल बाजार जो रात को रोज सजा करता था,हम साथ घुमा करते थे । न्यू एंपायर याद है जब वो खुला था और मैंअपने दोस्तो के साथ वहां...