Love और Lust
Love और lust सुनकर सबके दिल में अपनी अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ वाक्यात जिन्दा हुए होंगे।subject ही कुछ ऐसा है।जिसे जिंदगी भर love की तलाश में lust मिला होगा उसके लिए भी और जिसे lust की दुनिया में love मिल गया होगा उसके लिए भी ये एक अहम् मुद्दा होगा।आज की दुनिया में कहाँ हम पता लगा पाते हैं की जिसे हम प्यार समझ रहे हैं वो सिर्फ वासना है या जिसे सिर्फ वासना समझा वो प्यार निकला।कल बातो ही बातो में एक दोस्त ने कहा की सेक्स क्या कोई बड़ी चीज़ होती है आज कल। और मेरे मुह से अचानक ही निकल गया "हाँ क्यों नहीं,सेक्स तो बहुत बड़ी चीज़ होती है,जिसे प्यार में मिले उसके लिए भी और जिसे rape में मिले उसके लिए भी।जिन्दगी दोनों की ही बदल देता है ये सेक्स।"उस वक्त ये बस मेरे शब्द थे मगर कह देने के बाद जब मैं इन शब्दों की गहराई में गयी तो बस डूबती चली गयी।अचानक से बहुत बड़ी और बहुत गहरी बात कह गयी थी मैं। और मेरा मन तुलना करने लगा था ,जो रिश्ता एक तवायफ और एक पत्नी में होता है ,वही रिश्ता प्यार और वासना में होता है ।पत्नी के साथ bed share करते हैं तो love और एक तवायफ के साथ share करते हैं तो lust।...